06 August 2025

उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन पदस्थापन के सम्बन्ध में

 प्रेस विज्ञप्ति


दिनांक:- 04-08-2025


उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन पदस्थापन के सम्बन्ध में कार्यालय पत्रांक-एस०एस०ए०/के०जी०बी०बी०/4360-65/2025-26 दिनांक 28-07-2025 द्वारा दिनांक 09 मई 2025 को सायं 05.00 बजे तक कार्यालय में प्राप्त समस्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि जनपद चयन समिति के माध्यम से काउंसिलिंग/साक्षात्कार/दक्षता प्रमाणीकरण हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी थी। उक्त प्रकाशित विज्ञप्ति को जनपद में भारी बारिश, बाढ़, रास्तों में जल जमाव होने के कारण आवागमन मार्ग आंशिक तथा पूर्ण रूप से बाधित होने तथा अन्य जनपदों में भी यथावत स्थिति होने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी (अध्यक्ष जनपदीय चयन समिति) के अनुमोदनोपरांत निरस्त करते हुये पुनः जनपदीय समिति के माध्यम से समस्त प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल प्रमाण पत्र/ अभिलेखों से सत्यापन पदवार निम्नलिखित तालिका के अनुसार प्रातः 10.00 बजे से विकास भवन सभागार कक्ष, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय मीरजापुर उ०प्र० पिन को 231001 पर किया जायेगा।