उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 7466 पदों पर बंपर भर्तियां होंगी। आरक्षण का लाभउत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही शिक्षा स्नातक (बीएड) हो। शारीरिक शिक्षा विषय के लिए स्नातक के साथ बीपीएड / बीपीआई की डिग्री हो।
वेतन: 44,900 से 1,42,400 रुपये।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना
आवेदन शुल्क
125 रुपये। एससी / एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये देय है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। यानी,
अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1985 से पहले तथा 01 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in) पर जाएं।
होमपेज पर हरे रंग की पट्टी पर Notifications/Advertisements के नीचे Notifications/
Advertisements पर क्लिक करें।
नये पेज पर भर्ती से संबंधित
नोटिफिकेशन ASSISTANT
TEACHER (TRAINED GRADUATE GRADE)
EXAMINATION के सामने व्यू एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।
नये पेज पर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर आएं। यहां 'One Time Registration (O.T.R.) for
Applicants' पर क्लिक करें।
नये पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
आवेदन-पत्र भरने के लिए फिर से नोटिफिकेशन पर जाएं। यहां 'अप्लाई' पर क्लिक करें।
अब आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें। निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें और आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।