01 September 2025

यूपी के 15 जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह गिरेंगे ओले

 

प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 29 अन्य जिलों में भी अधिक बारिश की चेतावनी दी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।




वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। इस कारण दो सितंबर तक कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश होगी।


लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।


चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में भी अधिक बारिश के आसार हैं। सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में अगस्त में 52 प्रतिशत अधिक 307.8 मिमी वर्षा हुई।



ये भी पढ़ें - जनपद में भारी बारिश के कारण 02 व 03 सितंबर का अवकाश घोषित

ये भी पढ़ें - भारी बारिश के चलते जनपद में 2 सितंबर का अवकाश घोषित

ये भी पढ़ें - टेट बनाम नॉन टेट - मा० सुप्रीम कोर्ट निर्णय

ये भी पढ़ें - ऑर्डर विश्लेषण सार:✍️सुप्रीम कोर्ट निर्णय TET अनिवार्यता