01 September 2025

सुप्रीम कोर्ट जजमेंट टेट प्रकरण & प्रमोशन प्रकरण

सुप्रीम कोर्ट जजमेंट टेट प्रकरण & प्रमोशन प्रकरण 



🛑सुप्रीम कोर्ट का बहुत ही शानदार फैसला 142 की पावर लगाकर दिया गया है सबसे पहले कुर्ता पैजाम वाले संघ के पुराने लोगो की लंका लगेगी प्रमोशन तो बाद में पहले नौकरी बचाए अपनी 2 साल में टेट पास करे वर्ना सेवा समाप्त होने जा रही है ।।


👉प्रमोशन में टेट अनिवार्यता को बाध्यकारी किया है, RTE एक्ट लागू होने के पहले नियुक्त शिक्षकों को जिनकी 5 वर्ष से कम सेवा बची है उन्हें सिर्फ टेट से छूट दी है और वो सेवा पूरी करेंगे, जिनकी 5 वर्ष की या उससे ज्यादा सेवा बची है उन्हें 2 वर्ष के अंदर टेट अनिवार्य कर दिया गया है अगर पास नहीं हुए तो उन्हें उन पदों पर सेवा करने का कोई राइट नहीं होगा, यह आदेश लाखों शिक्षकों का भविष्य तय करेगा ।।


✌️टीम राणा जो केस लड़ती है जीत कर आती है जो प्रमोशन 2014 के बाद हुए थे टेट नहीं है तो पास कर ले वर्ना वापसी की तैयारी कर ले प्राइमरी में 2011 के पहले जितनी नियुक्तियां बेसिक मे हुई है बिना टीईटी के वह सबसे पहले प्राइमरी और जूनियर टीईटी पास करें तो पहले सेवा बचाएं उसके बाद प्रमोशन के लिए आगे आए ।।


29/07/2011 के बाद जिनकी नियुक्ति बिना टीईटी हुई है यदि उनकी सेवा पांच वर्ष से कम बची है तो उनके लिए संविधान के अनुच्छेद 142 का उपयोग हुआ । 

जिनकी सेवा पांच वर्ष से अधिक है वह दो वर्ष के अंदर टीईटी उत्तीर्ण करें। अन्यथा उसके बाद सेवा समाप्त ।


अविचल



Various Part Judgement Divided..


Larger Bench Constituted.

 Refer to Chief Justice Of India..

 In minority  case...


Tet Case...


Tet Mandatory.

Use of 142 Power..


Some Direction..


Less Than 5 year service  continue service.


Tet quailfy 2 years   whose  more than years..


Appeal Disposed off..