*सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी*
* _किसी भी शिक्षक की नौकरी समाप्त नहीं होगी।_
* यदि आवश्यक योग्यता (TET) नहीं है, तो *प्रमोशन से पहले वाले पद पर रिवर्ट किया जा सकता है*।
* वेतनमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि नियम के अनुसार *जूनियर का वेतन सीनियर से अधिक नहीं हो सकता*।
*किसी को भी सेवा से बाहर नहीं किया जाएगा*, क्योंकि वर्ष 2010 से पहले TET लागू ही नहीं था। समाचारिका (बेसिक शिक्षा)
👉 इसलिए धैर्य रखें। वर्तमान में 2026 में TET परीक्षा प्रस्तावित है.
👉 _लेकिन ध्यान रखें, यदि आपने जूनियर में सहायक पद या प्राइमरी में हेड पद पर पदोन्नति प्राप्त की है तो TET करना अनिवार्य होगा।_
*प्रथम दृष्टया यही स्थिति स्पष्ट है, विस्तृत जानकारी आदेश अपलोड होने के बाद ही दी जाएगी।* 🙏