01 September 2025

वीडियो : प्रमोशन में टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, देखें कोर्ट रूम से ऑपरेटिव पार्ट, सुने क्या कहा

 

प्रमोशन में टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, देखें कोर्ट रूम से ऑपरेटिव पार्ट, सुने क्या कहा 


🙏🏻: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला 

माइनॉरिटी संस्थान के मामले में बड़ी पीठ के गठन हेतु मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रेफर किया गया


 दूसरा बिंदु प्रमोशन इन सर्विस टीचर के लिए अनुच्छेद 142 का प्रयोग करते हुए 2 साल की छूट टीईटी पास करने के लिए क्वालीफाइंग सर्विस 5 वर्ष की अनिवार्यता के साथ ।

#एसकेपाठक

🙏🏻: 29/07/2011 के बाद जिनकी नियुक्ति बिना टीईटी हुई है यदि उनकी सेवा पांच वर्ष से कम बची है तो उनके लिए संविधान के अनुच्छेद 142 का उपयोग हुआ । 

जिनकी सेवा पांच वर्ष से अधिक है वह दो वर्ष के अंदर टीईटी उत्तीर्ण करें। अन्यथा उसके बाद सेवा समाप्त ।

अविचल