25 September 2025

प्रवक्ता के 1516 पदों के लिए 3.83 लाख आवेदन

● 2020 के बाद राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हो रही भर्ती


प्रयागराज,  राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 पदों समेत प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए 383002 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। स्पष्ट है कि प्रत्येक पद तकरीबन 253 अभ्यर्थियों की दावेदारी है।



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में 13 विषयों में प्रवक्ता भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन मांगे थे। इस बार प्रवक्ता भर्ती में बीएड अनिवार्य किए जाने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में गिरावट आई है। इससे पहले 2020 में प्रवक्ता के 1443 पदों पर आई भर्ती में 491370 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पांच साल पहले प्रत्येक पद पर लगभग 341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 157405 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे।


पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बैठक आज: प्रयागराज। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 के लगभग 210 पदों पर भर्ती के लिए 12 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में गुरुवार को बैठक होगी। बैठक में सभी जिलों के नोडल अधिकारी शामिल होंगे और नकलविहीन-शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।


पीसीएस 2025 के 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने पिछले कुछ समय में भर्ती परीक्षाओं की हाईटेक निगरानी शुरू करने के साथ ही प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया में परिवर्तन किया है।