25 September 2025

बीएसए ने अनुपस्थित 81 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन रोका

 

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा एक सितम्बर से 20 सितम्बर तक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 81 शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये लोगों का वेतन-मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुये निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किन परिस्थितियों में निरीक्षण तिथि को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।