25 September 2025

शिक्षक के थप्पड़ से छात्र कम सुनने लगा, मुकदमा

लखनऊ, । कृष्णानगर स्थित प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक के थप्पड़ से छात्र को कम सुनाई देना लगा। छात्र की मां ने इसका मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चिकित्सकों ने बच्चे के काम में छेद होने की रिपोर्ट दी है। शिक्षक पर छात्र को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



थाना क्षेत्र के हिंदनगर निवासी रीना मिश्रा के मुताबिक बेटा देवराज निजी स्कूल में पढ़ता है। दो सितंबर को कक्षा में हिंदी के शिक्षक अमरनाथ निषाद ने बेटे को ऐसा थप्पड़ मारा कि एक कान से कम सुनाई देने लगा। चार दिन तक वह स्कूल नहीं जा पाया। दर्द बढ़ने पर 15 सितंबर को ईएनटी डॉक्टरों को दिखाया तब पता चला कि बेटे के कान में छेद है। दोबारा स्कूल जाने पर बच्चे के सामने शिक्षक ने कहा कि मैं बहुत बुरा मारता हूं। चाहे तो देवराज से पता कर लो। आरोप है कि बेटे को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।