25 September 2025

छात्राओं से छेड़छाड़ में फंसा शिक्षण संस्थान का निदेशक

नई दिल्ली, । दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक शिक्षण संस्थान के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर 17 छात्राओं ने छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने का केस दर्ज कराया है। संस्थान ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को बर्खास्त कर दिया। पुलिस चार अगस्त से फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।



पुलिस ने बताया कि वसंत कुंज इंस्टीट्यूशनल एरिया में श्री श्रृंगेरी मठ द्वारा श्री शारदा इंस्टीट्यूट आफ इंडियन मैनेजमेंट नाम से शिक्षण संस्थान का संचालन किया जाता है। संस्थान के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट की छात्राओं ने छेड़छाड़ और व्हाट्स ऐप पर अश्लील द्विअर्थी बातें करने का आरोप लगाया था। शिकायत पर संस्थान ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए थे, जिसमें से 17 ने लिखित आरोप लगाए थे। ये छात्राएं ईडब्ल्यूएस कोटे से हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों से हैं।


जांच में मिली कार पर संयुक्त राष्ट्र का नंबर

पुलिस ने बताया कि संस्थान की पार्किंग में जांच के दौरान एक वोल्वो कार मिली, जिसपर संयुक्त राष्ट्र का नंबर था। यह कार आरोपी की थी, इसलिए पुलिस ने फर्जीवाड़ा की एक अन्य एफआईआर दर्ज की है।