लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये 209863 टैबलेट्स के संबंध में।
*IMP/ समयबद्ध*
समस्त BSA कृपया ध्यान दें।
कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के संलग्न पत्र का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराए गए टैबलेट्स के मैपिंग का कार्य UPNBDI Portal पर कराए जाने के संबंध में है। अद्यतन 98.92% टैबलेट की मैपिंग UPNBDI Portal(https://upnbdi.in) पर की गई है तथा शेष 2263 टैबलेट की मैपिंग कराया जाना अपेक्षित है।
अतः अपने जनपद के संबंधित BEO एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए शेष टैबलेट की मैपिंग आगामी 03 दिवसों में UPNBDI पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। तत्क्रम में मैपिंग संबंधी तकनीकी सहायता हेतु श्री सचिन, मो न–9151089658 से संपर्क किया जा सकता है।
(पत्र के साथ जनपद वार स्थिति तथा यूजर मैनुअल संलग्न है)
आज्ञा से,