आजमगढ़। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने मंगलवार को विद्यालय में झाड़फूंक करने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जनसुनवाई में आई एक शिकायत की उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई थी।
जांच रिपोर्ट में आरोप को सही मिला। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर बीआरसी सठियांव से संबद्ध करते हुए बीईओ जहानागंज को जांच अधिकारी नामित किया है।