25 September 2025

पोर्टल पर कोर्स पूरा करने में पिछड़े शिक्षाकर्मी, एक पखवाड़े करने होंगे 5 कोर्स


लखनऊ। राज्य सरकार की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान में करीब ढ़ाई लाख शिक्षाकर्मियों ने कोर्स पूरा ही नहीं किया। इससे नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने ऐसे शिक्षाकर्मियों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है। पखवाड़े के दौरान शिक्षाकर्मियों को पोर्टल पर उपलब्ध न्यूनतम पांच कोर्सों को अनिवार्य रूप से पूरा कराना है।