25 September 2025

सीतापुर कांड: शिक्षकों ने की निष्पक्ष जांच की मांग, आज X पर #Istandwithbrijendraverma ट्रेंड,👍 हिमांशु

 

सीतापुर कांड: शिक्षकों ने की निष्पक्ष जांच की मांग, आज X पर #Istandwithbrijendraverma ट्रेंड



सीतापुर कांड ~ 


RED Tapism ही है जो शिक्षक के सम्मान को ठेस पहुँचाती है, अधिकारी पहुँच वाले होते ही हैं और फ़िलहाल जिनका ये कांड है उनके विषय में तो सुना है कि पहुँच काफ़ी ऊपर तक है पर सुनी सुनाई बातों पर न जाते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की जाए और जो संगठन किसी के दबाव में आकर शिक्षक को एक तरफ़ से दोषी ठहरा रहे हैं उनसे बस इतनी विनति है जाँच निष्पक्ष करवाए वरना ये जो संगठन के नाम पर आपने दलाली के अड्डे चला रखे हैं इन्हें बंद करो वरना वो दिन दूर नहीं तुम्हें भी दौड़ाया जाएगा। 


पूर्व में भी कहा है कि संगठन अगर शिक्षकों की आवाज़ है तो उनके प्रति कुछ करके दिखाए, COVID से अब तक केवल शिक्षकों का शोषण ही कर रहा है विभाग लेकिन आप सभी मूक बनकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हो और अब कुछ नहीं तो कुछ भी हो जाए हिमांशु राणा ने करवाया है और अपनी जवाबदेही से बचते हो। 

क़ायदे में शिक्षकों को और संगठन को मिलकर इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की माँग करनी चाहिए क्योंकि शिक्षक अपने बच्चों पर भी डंडा अंत में ही उपयोग करता है ये तो फिर भी, हालाँकि बहुत सी ख़बरें हैं सोशल मीडिया पर लेकिन जितने मुँह उतनी बातें तो किसी भी नतीजे से पहले शिक्षक समाज को निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए समिति का गठन कराने की माँग करनी चाहिए, जिसमें ज़िम्मेदार शिक्षक भी हो। 


कुछ लोग बिना Preliminary जाँच के अपना VIEW दे रहे हैं लेकिन फिर भी यही माँग करनी चाहिए कि कुछ भी करके जाँच पुख़्ता हो और दोषी को सज़ा मिले चाहे फिर वो कोई हो पर हाँ अंत में इतना अवश्य कहूँगा कि मास्टर अगर ग़लत होता है न तो ऐसा क़दम न उठाते हुए अपने बचाव के लिए कुछ भी करता है और जिन टीचर ने ये क़दम उठाया है वे काफ़ी वरिष्ठ हैं तो .......... 


पर फ़िलहाल हमारे साथ आज शाम को 8 से 9 के बीच X पर #Istandwithbrijendraverma trend समस्त शिक्षकों ने रखा है ताकि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच हो सके। इसलिए सभी सहभागी बने ये तेरा मेरा नहीं हमारे शिक्षक की अस्मिता का सवाल है। 


#rana