09 September 2025

शिक्षकों का स्कूल आवंटन 16 को

प्रयागराज। एक से दूसरे जिले में स्वेच्छा से स्थानान्तरित परिषदीय स्कूलों के 543 शिक्षकों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग 16 सितंबर को होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से सोमवार को बदायूं, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र के बीएसए को आदेश जारी किए गए। 



बीएसए नौ से 12 सितंबर तक पोर्टल पर प्रदर्शित शिक्षकों और विद्यालयों की सूची को अपडेट करेंगे। उसके बाद 16 सितंबर को ऑनलाइन तैनाती के लिए काउंसिलिंग होगी। संबंधित शिक्षकों को 18 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करना होगा। शिक्षकों की तैनाती उन्हीं स्कूलों में होगी जहां 49 से अधिक छात्र पंजीकृत होंगे।