09 September 2025

UPTET NEWS: यूपी टीईटी 29-30 जनवरी को सम्भावित







लखनऊ। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) अगले वर्ष 29 व 30 जनवरी को हो सकती है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अपील पर शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के नाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।




बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर बुधवार को संस्थाओं के विभागाध्यक्षों के नाम जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि 29 व 30 जनवरी 2026 को निर्धारित यूपी-टेट की लिखित परीक्षा के मद्देनज़र कोई परीक्षा का आयोजन न हो।