*समस्त ए.डी. बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी*
कृपया ध्यान दें,
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समस्त विद्यालयों के प्रधान अध्यापक/ इनचार्ज द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर अपने विद्यालय के *कुल 12 रजिस्टर को साझा /अपडेट* करने हेतु निर्देशित किया गया है।
समस्त 1,32,926 विद्यालयों के सापेक्ष पोर्टल पर दिनांक 1 अगस्त से 05 सितम्बर, 2025 के मध्य प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने की स्थिति निम्नवत है –
1. *स्टॉक रजिस्टर* –493(*0.37*%)
2. *मीटिंग रजिस्टर* –2504 (*1.88%*)
3. *पत्रांक रजिस्टर* –0 (*0%)*
4. *लाइब्रेरी रजिस्टर* –1819 (*1.36%*)
5. *वितरण रजिस्टर* –06 *(0.004%)*
6. *कैस रजिस्टर* –146 *(0.11%)*
शेष विद्यालयों द्वारा अपलोड किया जाना है।
अतः अपने मंडल/जनपद के शिक्षक को निर्देशित करते हुए *100% विवरण को प्रेरणा पोर्टल* पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।*