लखनऊ। अब जिलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की तर्ज पर जिला उच्च शिक्षा अधिकारी भी बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिला स्तर पर ही निजी विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों की जांच की जा सके, इसके लिए यह तैयारी की जा रही है। प्रदेश में लगातार निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में भविष्य में प्रभावी शिकंजा कसने पर मंथन किया जा रहा है।
अभी प्रदेश में आठ मंडलों में ही क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (आरएचओ) कार्यालय हैं।