09 September 2025

...तो क्या अधिसूचना के बाद भी बगैर टीईटी हुई शिक्षको की नियुक्ति!

...तो क्या अधिसूचना के बाद भी बगैर टीईटी हुई नियुक्ति!







प्रयागराज,  जिले के परिषदीय स्कूलों में 23 अगस्त 2010 के बाद नियुक्त 600 से अधिक शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार वरिष्ठता सूची में सभी शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता का जिक्र किया गया है। इसी सूची में 600 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जिनके नाम के आगे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के कॉलम में पास नहीं होने की बात लिखी है।

इतना ही नहीं वरिष्ठता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी मौलिक नियुक्ति तिथि के बाद प्राथमिक स्तर की टीईटी उत्तीर्ण की है। जबकि नियुक्ति के समय टीईटी पास होना चाहिए। ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना जारी होने के पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए भी टीईटी को अनिवार्य कर दिया है, प्रयागराज के इन शिक्षकों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

ऐसी ही गड़बड़ी पर प्रतापगढ़ के बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने 21 अगस्त को सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, प्रयागराज के बीएसए देवब्रत सिंह के अनुसार इन शिक्षकों ने टीईटी पास कर रखी है, त्रुटिवश वरिष्ठता सूची में उसका जिक्र नहीं किया गया था।