लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च भोपाल की ओर से परिणाम आधारित शिक्षा व पाठ्यक्रम पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ निदेशक और एफडीपी के संरक्षक प्रोफेसर विनीत कंसल ने किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऐतिहासिक सुधारों को अंगीकार करने के लिए प्रदेश के 14 से ज्यादा विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थाओं के 50 से ज्यादा शिक्षकों को जागरूक करने लिए एफडीपी हुई।