09 September 2025

पीईटी में सॉल्वरों का सरगना डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

● बलिया के सीएचसी पर तैनात है डॉ. अमित गुप्ता


● तीन केंद्रों पर दो सॉल्वर भेज पीईटी दिला रहा था


लखनऊ, । पुलिस ने पीईटी सॉल्वर गिरोह के सरगना डॉ. अमित गुप्ता समेत तीन को गिरफ्तार किया है। अमित गुप्ता बलिया के बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बतौर मेडिकल अफसर तैनात है।



पूछताछ में पता चला कि वह पांच साल से सॉल्वर गिरोह चला रहा था। गौतमपल्ली, विकासनगर और इंदिरानगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर दो सॉल्वरों को बैठाया था। अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये और सॉल्वरों को 25 देता था।


पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार डॉ. अमित गुप्ता मऊ जनपद के घोसी इलाके के सोनाडीह का रहने वाला है। वहीं, गिरफ्तार सॉल्वरों में बिहार के शेखपुरा कसार के ससवहान का रवीश कुमार और जमुई जिले के खैरा अमारी का विकास कुमार है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो कूटरचित प्रवेशपत्र, मूल ओएमआर की कार्बन कापी और एक कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरोपियों खिलाफ गौतमपल्ली थाने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।