लखनऊ, । बेसिक शिक्षा में विशेष शिक्षकों के सृजित 5352 पदों में पहले पुराने पात्र शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। इसके बाद विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में इसके लिए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश भर में बेसिक में इस समय संविदा पर तैनात करीब 2200 विशेष शिक्षक कार्यरत हैं, जिनकी सेवा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण किया जाता है।
शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 5352 पदों पर विशेष शिक्षकों की भर्ती किए जाने का उल्लेख किया गया है। नियुक्ति के लिए विभाग ने बकायदा एक फार्मूला दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च 2025 को रजनीश कुमार पांडेय व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य मामले में दिए गए आदेश के बाद विभाग की ओर से विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उल्लेख है कि कोर्ट के आदेश के क्रम में संविदा पर तैनात पात्र शिक्षकों के लिए इन्हीं पदों में से पद सुरक्षित किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी विशेष शिक्षक पात्र पाए जाएंगे, उन्हें समायोजित करने के बाद शेष पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी।