09 September 2025

आप परीक्षाओं की पूरी व्यवस्था बर्बाद कर रहे : सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी, शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला

 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में अपने बदले किसी अन्य से परीक्षा दिलाने के आरोपी को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि आप सार्वजनिक परीक्षाओं की पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं। आरोपी पर दिसंबर 2024 में उत्तर प्रदेश में हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा में अपने बदले किसी अन्य को बैठाने का आरोप है।



जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि ‘मुन्ना भाई अंदर रहना चाहिए।’ 2003 की इस फिल्म में, अभिनेता संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार निभाया था, जिसने मेडिकल परीक्षा में अपनी जगह किसी और व्यक्ति को बैठाया था। पीठ ने आरोपी से कहा कि आप सार्वजनिक परीक्षाओं की पूरी व्यवस्था बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो ऐसे लोगों के कारण परेशान होते हैं। पीठ ने यह टिप्पणी तब की जब याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था और उनमें से दो को जमानत मिल गई है। पीठ को बताया गया कि कथित तौर पर याचिकाकर्ता के बदले परीक्षा में बैठने के आरोपी को भी जमानत मिल गई है। हालांकि पीठ ने आरोपी की जमानत याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी