लखनऊ। प्रदेश में समूह ग की परीक्षाओं के लिए जरूरी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 48 जिलों में शनिवार व रविवार को होगी।
परीक्षा में 2531996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया, अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बस व ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है। रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में सुबह दस से 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। हर पाली में लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी वैध प्रवेश पत्र के साथ केंद्र पर समय से पहले पहुंचे। परीक्षा के लिए 2958 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य 1,64,615 कार्मिकों की तैनाती की गई है। पुलिस, एसटीएफ व एलआईयू भी परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं।