जिन शिक्षक साथियों ने सीटेट या टेट परीक्षा नहीं दी है वह कृपया घबराएं नहीं बहुत ही सरल परीक्षा है ।हम वो धुरंधर मास्टर हैं जो एक समय में 72 काम कर लेते हैं । इसी वक्त को देख लीजिए इस वक्त प्रेरणा पोर्टल, यूडायस फीडिंग, निपुण आकलन ,FLN प्रशिक्षण,कंपोजिट के दुनिया भर के भुगतान आदेश और पीएफएमएस जेनरेशन से लेकर स्कूल मेंटेंनेंस काम,कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण,एक वृक्ष मां के नाम डेटा अपलोड, एडमिशन,टीसी काटना, एस एम सी रजिस्टर पीटीएम रजिस्टर,इकोक्लब रजिस्टर,माता उन्मुखीकरण रजिस्टर अपडेशन,शिक्षक डायरी ,लेसन प्लान ,बच्चों को पढ़ाना,रोज का एमडीएम ये सब एक साथ चल रहा है।
काम शायद और भी है मैं शायद कुछ भूल भी रही हूं इनमें।
हम सभी एक साथ इन सब चीजों को चला रहे हैं और मेंटेन कर रहे हैं जब हम एक साथ इतने काम कर सकते हैं ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी तो यह सरल सी परीक्षा नहीं दे सकते।
मैंने यह परीक्षा बगैर किसी तैयारी के दी थी और क्वालीफाई कर लिया था पहली बार में ही ।
इसलिए जो शिक्षक साथी थोड़ा भी वहम पाले हैं कि हम नहीं पास कर पाएंगे वह बिल्कुल भी परेशान ना हो।
इसमें लगभग सब वही प्रश्न आएंगे जो आप रोज बच्चों को पढ़ा या सीखा रहे हैं। सब बेसिक नॉलेज से संबंधित । इसलिए जो नहीं पास है वह प्रयास करें और परीक्षा अवश्य दें। और अपनी काबिलियत को फिर से एक बार समाज के सामने साबित करें कि हम ऐसे ही एक लाख और डेढ़ लाख रुपया महीना नहीं कमा रहे हैं।