सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के अनुसार अब इन- सर्विस माध्यमिक शिक्षकों के लिए TET अनिवार्य किया जा सकता है। प्रस्तावित पृष्ठ संख्या 20 के बिंदु 5.4 में यह स्पष्ट लिखा गया है कि स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों (Foundational, Preparatory, Middle और Secondary) के शिक्षकों के लिए TET की आवश्यकता को विस्तारित किया जाएगा। इस फैसले का असर जल्द ही सभी माध्यमिक शिक्षकों पर पड़ सकता है, जिससे सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को टीईटी पास करना अनिवार्य होगा।