बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री से बच्चों को समान शिक्षा मिल रही है। इसी क्रम में हम एनसीईआरटी की किताबों को अपने यहां भी लागू कर रहे हैं। कक्षा तीन तक इसे लागू किया जा चुका है। अगले साल से कक्षा चार में एनसीईआरटी की किताबें चलेंगी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों को सिर्फ सम्मान ही नहीं, निष्ठा, योगदान को प्रणाम करने के लिए कार्यक्रम है। शिक्षक देश के शिल्पकार भी हैं। वे उस दीपक की तरह हैं जो खुद को जलाकर दूसरे को रास्ता दिखाते हैं। हमने शिक्षा की नई अलख पिछले आठ साल में जगाई है। बेसिक शिक्षा विभाग की छवि बदली है।