*🙏 करो टेट की तैयारी 🙏*
बेटा-बेटी नाती-पोतों की,
अब छोड़ो जिम्मेदारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
बीबी से भी कह दो अपने,
कुछ दिन पीछा छोड़े।
टेट पास करवाने में तुमको,
अपना हिस्सा भी जोड़े।
दुनिया देखे पति के दुख में,
पत्नी की भागीदारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
कुंद पड़े अपने दिमाग में,
डालो फिर से तुम धार।
विज्ञापन आने से पहले ही,
तुम कर लो कोर्स तैयार।
अपनी योग्यता सिद्ध करो,
तुम छोड़ो अब लाचारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
हजम नहीं होता है निर्णय,
क्यों सबके लिए है आया।
जो भर्ती हुए टेट से पहले,
उन्हें जा सकता था बचाया।
अब पढ़ें किताबें बूढ़े गुरु,
या जोड़ें नून-तेल-तरकारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
दूबे गए थे छब्बे बनने,
कोर्ट ने चौबे बनाया।
करना ही होगा टेट पास,
निर्णय देकर चौंकाया।
ज्यादा चालाकी कभी-कभी,
पड़ जाती खुद पर भारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
अब समय आ गया वीर उठो,
हे सोये हुए महावीर उठो।
लेकर मोबाइल-गाइड हाथ,
तुम सारे तरकस-तीर उठो।
दिमाग के बूढ़े न्यूरानों पर,
छोड़ दो सारी जिम्मेदारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
खुशनसीब होगा उस दिन,
टेट परीक्षा का वह हाल।
पिता-बेटा एक साथ जब,
हल करेंगे कठिन सवाल।
रिजल्ट बताएगा किसकी,
कितनी ज्यादा थी तैयारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
बेदखली से अच्छा है तुम,
दे डालो जवाब करारा।
एक बार ही पास है करना,
जीवन में नहीं दोबारा।
तोप चलाना नहीं है कोई,
न टेट बहुत यह भारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
कामचोर समाज कहता है,
उसको तुम दिखलाओ।
टेट पास कर मुँह पर उसके,
थप्पड़ एक लगाओ।
सोचा नहीं था कभी किसी ने,
आएगा दिन इतना भारी।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है,
अब करो टेट की तैयारी।
बेटा-बेटी नाती-पोतों की,
अब छोड़ो जिम्मेदारी।
*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏