लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा व शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा करने से प्रदेश भर के शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
साथ ही इसे जल्द से जल्द प्रभावी बनाने की मांग की है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र आदि ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह पटेल व महामंत्री आशीष सिंह, प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस पर की गई घोषणा का स्वागत किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक विनीत कुमार सिंह, उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, शिक्षक नेता निर्भय सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय व महामंत्री डॉ. अंशू केडिया ने शिक्षकों व शिक्षामित्रों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने पर आभार जताया है। ब्यूरो