06 September 2025

प्राथमिक शिक्षकों के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय निर्णय - T E T प्रकरण

प्राथमिक शिक्षकों के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय  निर्णय - T E T प्रकरण

--------------------------------------------

सम्मानित साथियों !

सादर अभिवादन

🙏

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा  01सितंबर 2025 को दिए गए निर्णय के क्रम में देश के सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किए जाने के बाद

उक्त परिप्रेक्ष्य में जो शिक्षक TET लागू होने के पूर्व से सेवारत हैं , जिनकी नियुक्ति तत्कालीन सेवा नियमावली के अनुरूप की गयी थी उन सबके चिंतित होने और अपने भविष्य के प्रति आशंकित हो जाने की स्थिति स्वाभाविक है। यह सूचना है कि जिनकी सेवा पांच वर्ष शेष है उन्हे छोड़कर शेष सभी को 02 वर्ष में TET परीक्षा उत्तीर्ण करने का माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हुआ है।

उक्त के संबंध में आप सभी सम्मानित 

साथियों से अनुरोध है कि जब तक सरकार का प्रामाणिक पक्ष न आ जाए और विभागीय दिशा निर्देश जारी न हो जाए तब तक धैर्य और संयम का पालन हो क्योंकि सरकार का पक्ष जारी हुए बिना विभागीय निर्देश जारी नहीं हो सकते । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के मामले में सभी हितधारक पक्षों के बारे में अत्यंत संवेदनशीलता और जागरूकता के साथ विधि विशेषज्ञों के परामर्श से ही अग्रिम कार्यवाही और निर्णय लिया जाना है ।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ,उ 0 प्र 0 प्राथमिक शिक्षक संघ उ 0 प्र 0 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष /प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुशील पांडे जी के नेतृत्व में विधिक राय और परामर्श ले रहा है।

आप सब सुविज्ञ हैं और जानते हैं कि सकारात्मकता के साथ संयत भाव से समस्याओं का समाधान सरलता से होता है।अगर हम उद्देलित हो जाते हैं ,अपने लिए माहौल नकारात्मक बना लेते है तो स्वयं भी अवसादग्रस्त होतें हैं और हमारा परिवार /परिवेश भी प्रभावित होता है। इसलिए अधूरी ,अपुष्ट सूचना को शेयर करने से बचें ,हमारे अनेक साथी अतिसंवेदनशील ,भावुक एवं सरल हैं उनपर ऐसी सूचनाओं का अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

संसद द्वारा पारित और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिए गए निर्णय कई बार वापस हुए हैं, बदले गए हैं। देखने वाली बात यह है कि ऐसे निर्णय और कानून को वापस लेने के लिए कितना संकल्पित होकर ...कटिबद्ध् होकर उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी गई है।


मेरी  राय है कि आक्रोश को तब तक के  लिये बचा कर रखें जब तक सरकार का पक्ष और विभागीय निर्देश प्राप्त न हो जाएं । अगर सरकार और हमारा विभाग वर्तमान परिस्थितियों के आलोक में  सम्यक कार्यवाही या पैरवी नहीं करता है तो संगठन संघर्ष और आंदोलन के सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा ।

सभी बिंदुओं और परिस्थितियों पर संगठन की नज़र है । विधिक राय ली जा रही है , शीघ्र ही आप सबको राष्ट्रीय / प्रांतीय नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों ,सूचनाओं से अवगत कराया जाएगा।

धन्यवाद !  

जय शिक्षक ! जय हिंद !


आपके मंगल की कामनाओं सहित

💐

सादर 

🙏

डॉ0 राकेश सिंह 

जिलाध्यक्ष 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

जनपद- बाराबंकी