केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। यह वृद्धि जुलाई 2025 से लागू होगी, जिससे कुल महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा और कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा, जिसे अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा।
नई DA वृद्धि की पूरी जानकारी
लाभार्थी: 1.2 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
वृद्धि का समय: यह वृद्धि जुलाई 2025 से लागू होगी और दिवाली से पहले तीन महीने का एरियर मिलेगा।
बढ़ोतरी की दर: महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा।
त्योहार पर राहत: बदलाव की वजह से त्योहार सीजन में कर्मचारियों को अधिक राशि मिलेगी।
महंगाई भत्ता हर साल कब बढ़ता है
सरकार महंगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी करती है: एक बार जनवरी-जून के लिए (होली के आस-पास) और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए (दिवाली से पहले)। पिछले वर्ष भी सरकार ने अक्टूबर में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
महंगाई भत्ता कैसे तय होता है
7वां वेतन आयोग के अनुसार, महंगाई भत्ता कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के 12 महीने के औसत के आधार पर तय होता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक इसका औसत 143.6 मान लिया गया है, जिससे DA 58% बनता है।
कर्मचारी और पेंशनर्स की सैलरी पर असर
बेसिक सैलरी ₹50,000 वाले कर्मचारी को पहले 55% DA के तहत ₹27,500 मिलता था, अब 58% के अनुसार ₹29,000 मिलेगा—यानि हर माह में ₹1,500 की वृद्धि।
बेसिक पेंशन ₹30,000 वाले को पहले ₹16,500 मिलती थी, अब यह बढकर ₹17,400 हो जाएगी—यानि ₹900 प्रतिमाह ज्यादा मिलेगा।
सातवां वेतन आयोग एवं आगे की प्रक्रिया
यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम DA बढ़ोतरी मानी जा रही है क्योंकि आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की है, जिसकी सिफारिश 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू हो सकती है।
लेबर ब्यूरो के हालिया आंकड़े
लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया AICPI का आंकड़ा 1.5 अंक बढ़कर 146.5 हुआ है। जून 2025 तक की औसत के अनुसार यह बढ़ोतरी लागू की जा रही है।