प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बीएसए देवब्रत सिंह ने नियुक्ति पत्र का ब्योरा मांगा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 22 सितंबर के पत्र में निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गणित वर्ग में चयनित 37 और विज्ञान वर्ग में चयनित 33 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की प्रति उपलब्ध कराएं।