लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा से भेंटकर टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी कराने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रमुख सचिव से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सत्य तथ्यों को रखकर समस्या का हल निकाले जाने पुरजोर प्रयास किया जाए।