24 September 2025

मिशन शक्ति 5.0 के पांचवें चरण के तहत महानिदेशक बनी 7वीं की छात्रा

 लखनऊ,  मिशन शक्ति 5.0 के पांचवें चरण के तीसरे दिन बेटियों ने प्रशासनिक दायित्व संभालकर आत्मविश्वास और नेतृत्व की एक नई इबारत लिखी। मंगलवार को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, के दफ्तर में कुछ अलग ही माहौल था। जहां आमतौर पर अनुभवी अफसर अपने निर्णयों से शिक्षा व्यवस्था को दिशा देते हैं, वहीं आज उनकी कुर्सियों पर परिषदीय विद्यालयों की बालिकाएं बैठी नज़र आईं। प्रदेश में 10 दिवसीय अलग-अलग थीम पर आधारित विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


इन बालिकाओं ने संभाला महत्वपूर्ण दायित्व

लखनऊ में उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) 35वीं पीएसी बटालियन महानगर जोन तीन की कक्षा सात की छात्रा कुमारी लकी सिंह ने डीजी मोनिका रानी के पद का दायित्व संभाला। वहीं यूपीएस गुलाम हुसैन पुरवा जोन-2 नगर की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी नैना ने शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा का दायित्व ग्रहण कर विभागीय कार्यों को गति दिया। इनके अलावा कक्षा 7 की छात्रा कुमारी नैनसी ने वरिष्ठ विशेषज्ञ, गुणवत्ता शिक्षा, कक्षा 8 की छात्रा कुमारी अनुष्का ने निदेशक, एससीईआरटी, कक्षा 8 की छात्रा इकरा शरीफ ने उप शिक्षा निदेशक प्राइमरी का दायित्व संभाला।