कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-बस्ती।
पत्रांक 7650-58/2025-26
दिनांक-22-9-25
खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिस्नौरा-गोर, जनपद-बस्ती।
कृपया अपने कार्यालय के पत्र पत्रांक/373/2025-26 दिनांक-26.08.2025 का समर्थन ग्रहण करें, जिसके द्वारा स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रक्रिया व कर्तव्यपरायण अध्यापकों को कार्यक्रमित करने के संबंध में मार्गदर्शन को मांगा गया है अपेक्षा की जाती है।
उक्तानुसार मे आप सभी को आदेशित किया जाता है कि स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रक्रिया में सचिव, 30/10, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक /को/शि०/10656-737/2025-26 दिनांक-08.08.2025 द्वारा स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रक्रिया में निम्नवत दिशा-निर्देश प्रदान किया गया है-
शासनादेश दिनांक 23.05.2025 परिषद के पत्रांक 22.07.2025 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विषय, केंडर तथा पदनाम पर भर्ती-भर्ती परीक्षा करने के उपरान्त ही कार्यक्रमित एवं कार्यक्रम ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी।
शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा जिस विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया है, वहां स्थायी व नियमित रूप से कार्यरत होने के दशा में ही कार्यक्रमित एवं कार्यक्रम ग्रहण कराया जायेगा।
जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन ग्रामीण सेवा संघर्ष से ग्रामीण सेवा संघर्ष के अध्यापकों तथा नगर सेवा संघर्ष से नगर सेवा संघर्ष के अध्यापकों के मध्य अनुग्रहित किया गया है।
स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रक्रिया में स्थानान्तारित ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जिनको कार्यक्रमित करने से विद्यालय एकल शिक्षक अथवा शिक्षक विहीन हो रहा है, को कार्यक्रमित नहीं किया जायेगा।
स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तारित शिक्षकों के कार्यक्रम एवं कार्यक्रम करने की समस्त कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार पूर्ण पारदर्शी रूप से सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी स्तर पर अनियमितता/लापरवाही पाई जाने पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी दण्डनीय उत्तरदायी होंगे।
तदनुसार में उपरोक्त दिशा-निर्देशों के क्रम में कार्यवाही नियमनुसार सम्पन्न की जाये।
(अनूप कुमार तिवारी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बस्ती।
पूंछो एवं दिनांक-तद्वेष।
प्रतिलिपि निर्मातको को सुचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा, शिक्षा अनुभाग-5, 30/10 शासन लखनऊ।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, 30/10, लखनऊ।
शिक्षा निदेशक (बेसिक), 30/10 लखनऊ।
जिलाधिकारी, महोदय, बस्ती।
मुख्य विकास अधिकारी, बस्ती।
सचिव, 30/10 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज।
प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश।
सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मण्डल, बस्ती।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बस्ती।
](pplx://action/translate)