नई दिल्ली, । आईआईटी मद्रास ने समावेशिता और नवाचार के मेल से भाषाई बाधा को तोड़ते हुए, क्लास रूम लेक्चर का 11 भारतीय भाषाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा अनुवाद शुरू किया है। शिक्षा मंत्रालय चाहता है कि अन्य आईआईटी भी इस तरह की पहल से जुड़ें जिससे छात्रों को उनकी पसंदीदा भाषा में विषय को समझने में मदद मिले।
एक अधिकारी ने कहा अब छात्र अपनी पसंद की भाषा में साइंस, टेक्नालॉजी,इंजीनियरिंग, और मैथ (स्टेम) पाठ्यक्रम सीख सकते हैं। अंग्रेजी अब किसी भी बच्चे के लिए बाधा नहीं है।
यह पहल एआई द्वारा की जा रही है। इस पहल के तहत आईआईटी स्टेम शब्दावली का अंग्रेजी से क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। शोधकर्ताओं ने एक 9-भाषा टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट अनुवादक विकसित किया है और वे अनुवादित पाठ को वाक्य में बदलने पर काम कर रहे हैं।