यूपी के संभल स्थित नखासा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका भावना पर मंगलवार की दोपहर स्कूटर सवार व्यक्ति ने राह चलते हुए एसिड डालकर झुलसा दिया। शिक्षिका के चीखने पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। जब तक स्कूटी सवार आरोपी भाग गया।
चेहरा और पेट झूलसा
घटनास्थल से लोग शिक्षिका को घर लेकर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेश ने बताया कि 30 प्रतिशत शरीर को एसिड ने झुलसाया है। इसमें चेहरा और पेट झुलसा है। हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है। वहीं, दूसरी ओर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि आरोपी का सुराग लग गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो महीने बाद थी शादी
शिक्षिका के चाचा विनोद कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल में पढ़ाने जाती है। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे घर लौट रही थी। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है। बताया कि पड़ोसी गांव से रिश्ता हो गया है। दो महीने बाद शादी होनी थी। शादी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। ऐसे में इस घटना से पूरा परिवार बेहाल है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से एक प्लास्टिक की बोतल जब्त की है। जिसमें यह एसिड लाया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
पुलिस का बयान
किसी केमिकल से निजी स्कूल की शिक्षिका पर हमला किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल।