उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1921 से आज तक हवा हवाई या फोटोबाजी वाली लड़ाई नहीं लड़ी। पूरे तथ्यों एवम् साक्ष्यों के साथ शिक्षकों का पक्ष रखा है और इसीलिए हरबार सफ़ल हुए।
फिर चाहे पंचम वेतनमान, कोविड के दौरान दिवंगत शिक्षकों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में न्याय दिलाना हो, ऑनलाइन अटेंडेंस की विसंगति हो, नियम विरुद्ध विद्यालय मर्जर हो या कोई और शिक्षक समस्याएं।
माननीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में R.T.E. एक्ट लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता को भी इसी मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है।
#हम_लड़ेंगे_हम_जीतेंगे,
#हम_UPPSS हैं !!"
DrDinesh Chandra Sharma