24 September 2025

कम्पॉज़िट विद्यालय का बवाल ~ बहुत से लोग मुझे फ़ोन और इन्बॉक्स में ping करके इसके विषय में पूछते हैं तो ध्यान से पढ़िएगा। By हिमांशु

 कम्पॉज़िट विद्यालय का बवाल ~ 



बहुत से लोग मुझे फ़ोन और इन्बॉक्स में ping करके इसके विषय में पूछते हैं तो ध्यान से पढ़िएगा। 


पिछले वर्ष 29.01.2024 Writ A 523/2024 Himanshu rana & oths Vs Union of India & oths में पदोन्नत्ति पर NCTE द्वारा तय की गई न्यूनतम अहर्ता दिनांक 12.11.2014 और NCTE द्वारा मद्रास जजमेंट दिनांक 02.06.2023 के बाद दिए गए clarification दिनांक 11.09.2023 के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की Service Rules के Rule 18 को चुनौती दी जिसमें सफलता प्राप्त हुई और कोर्ट ने आदेश के para 8 में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि आप चाहें तो अर्ह अभ्यर्थी यानी जिन्होंने TET उत्तीर्ण की हुई है उन्हें पदोन्नत्त कर सकते हैं लेकिन विभाग अड़ियल रवैये पर रहा और इसी बीच पुराने शिक्षक जो RTE ACT लागू होने से पहले नियुक्त थे वे भो कोर्ट चले गए कि उन्हें पदोन्नत्ति में TET न देना पड़े (जिसमें मुख्यतः गोरखपुर, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ के लोग थे) । ऐसे ही लोगों ने समायोजन के दौरान मेरे नाम का दुष्प्रचार किया जबकि हक़ीक़त ये है कि समायोजन के विरुद्ध पिछले वर्ष से लेकर अब तक लड़ रहा हूँ। 


इसी बीच वर्ष 2024 के माह मई में सरकार ने कम्पॉज़िट विद्यालयों में जो हेड आए थे उनको ATUPS का सहायक गिनना शुरू किया । मैंने उस पर contempt किया CAPL 3944/2024 Himanshu Rana Vs Secy Basic Education Board जिसको कोर्ट ने ये कहकर ख़ारिज किया कि आप इस प्रकार से न करके आप सीधे WRIT में आइए, कुछ वरिष्ठ शिक्षक मज़ाक़ बनाते रहे और कुछ जो पदोन्नत्ति के नाम पर ठगी करते रहे उन्होंने भी मौक़े का फ़ायदा उठाया लेकिन मैं जनता था कि जिस दिन भी अब हेड शिक्षकों को ऐसे समायोजित किया जाएगा तो उसके बाद मेरा राइट बनेगा इन्हें चैलेंज करने का इसलिए ही समायोजन होने के दो माह बाद (क्योंकि वापसी में मज़ा आता है) अब इसको चैलेंज किया है और क़िस्मत देखिए सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट जब आया तो उसके Para 193, 194 में साफ़ उल्लेखित है कि promotion हो, absorption हो ये एक प्रकार की appointment है जिसमें आपको न्यूनतम अहर्ता TET करनी होगी। बस फिर क्या था modification किया याचिका में और अब खेल बड़ा है क्योंकि ये मैं पहले से जानता था कि सरकार और विरोधी कहते हैं कि दोनों पद हेड प्राथमिक और सहायक उच्च प्राथमिक समान नहीं हैं। 

NCTE की वर्ष 2011 की नियमावली में साफ़ उल्लेखित है दोनों लेवल की TET का syllabus भी diffrent है इसलिए मैं आश्वस्त हूँ कि समायोजन पर बड़ा खेल यहीं से होगा और हेड का खेल बिगड़ा तो पूरा समायोजन ही PTR से hit कर लिया जाएगा हालाँकि RTE के मानक के अनुसार अब विभाग के सुर बदलने लगे हैं पर फिर भी कुछ अलग करना है। 


कम्पॉज़िट विद्यालयों का भी ग्राफ़ बदलेगा इसलिए ही कहता हूँ प्राथमिक वाले प्राथमिक वालों को पढ़ाएँ वरना अधिकारियों से लिखित में लीजिए और कोर्ट जाकर वेतन की माँग कीजिए अब तो आसान भी है। कम्पॉज़िट में लगभग 27,000 हेड के पदों को समाप्त किया है लेकिन इसको मैं अभी छेड़ूँगा नहीं पहले सीधा समायोजन को hit करके फिर इसके लिए कार्य करूँगा। 


#rana