06 September 2025

सीएम की घोषणा से शिक्षक संगठन गदगद,प्रदेश में शिक्षकों की संख्या

 



, लखनऊः सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा और शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के आश्वासन का शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है।



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और 'माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट' के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने सरकार का आभार जताया। वहीं उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाए जाने पर धन्यवाद

दिया। महाविद्यालय शिक्षक नेताओं में डा. मनोज पांडेय और डा. अंशु केडिया ने कहा कि कैशलेस व इलाज की मांग लंबे समय से की र जा रही थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है।

प्रदेश में शिक्षकों की संख्या


प्राथमिक विद्यालय- 3,38,590

उच्च प्राथमिक विद्यालय - 1,20,860

शिक्षामित्र-1,43,450

अनुदेशक- 25,223

एडेड कालेज-65,000

महाविद्यालय-12,000