09 September 2025

बीईओ से अभद्रता के आरोपित शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित

 

*उन्नाव:* बीईओ से अभद्रता के आरोपित शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित

उन्नाव : बीआरसी

मुख्यालय असोहा पर संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बीईओ ने बीएसए को आख्या भेजी। खंड शिक्षा अधिकारी के पत्र पर बीएसए ने - आनन-फानन कार्रवाई की। बीएसए ने प्रधान शिक्षक को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ को जांच के निर्देश दिए है। वहीं निलंबित शिक्षक को नवाबगंज बीआरसी में संबद्ध किया है।


असोहा बीआरसी मुख्यालय पर संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के आने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान शिक्षक अनंत नारायण दीक्षित से विद्यालय की साफ


निलंबित शिक्षक को नवाबगंज बीआरसी में संबद्ध किया


खंड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ को जांच के निर्देश


सफाई को लेकर पूछा। जिस पर शिक्षक अनंत नारायण दीक्षित की खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह से बहस होने लगी। बहस इतनी तेज थी कि विद्यालय के बच्चे भी सहम गए। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बीएसए को मामले की जानकारी देते हुए जिला मुख्यालय पत्र भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी के पत्र के बाद बीएसए संगीता सिंह ने तत्काल प्रभाव से प्रधान शिक्षक अनंत नारायण दीक्षित को निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबित शिक्षक को बीआरसी से संबद्ध नवाबगंज करते हुए


बांगरमऊ खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। वहीं पुलिस ने अनंत नारायण दीक्षित को थाने बुलाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। विभागीय सूत्रों को माने तो प्रधान शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी से पूर्व में भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान शिक्षक से शौचालय की सफाई करने की बात प्रधान शिक्षक को नागवरा गुजरी थी। जिसके बाद ही बहस हुई थी। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि बीईओ के आरोप साक्ष्य जनित पाए जाने के बाद शिक्षक को अपने उच्चाधिकारी से अभद्र भाषा में बात करने, आदेशों की अहवेलना आदि आरोपों पर निलंबित कर दिया है। आरोपित व निलंबित प्रधान शिक्षक अनंत नारायण दीक्षित को फोन कर उनका पक्ष जानने पर शिक्षक ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।