27 November 2025

“13 दिसंबर की तिथि बदलें: नवोदय प्रवेश परीक्षा के मद्देनज़र कक्षा 5 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाए”

 

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा निदेशक़ से मांग करतें हुए कहा की विभाग ने प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में 28 नवंबर से प्रस्तावित अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं।




तथा नई समय सारणी जारी कर परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं अब 10 से 15 दिसंबर तक कराने का निर्देश निदेशक महोदय द्वारा जारी किया गया,सभी बीएसए को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त परीक्षा के लिए पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन होगा, लेकिन इसी मध्य बच्चों की कक्षा 6 मे प्रवेश हेतू नवोदय प्रवेश परीक्षा भी 13दिसंबर को पूरे प्रदेश मे होनी है जिसके प्रवेश पत्र जारी हो चुके है, इस परीक्षा मे परिषद विद्यालयों मे पढ़ने वाले कक्षा 5 के बच्चे बड़ी संख्या मे प्रतिभाग करतें है, अब वार्षिक परीक्षा एवं नवोदय प्रदेश परीक्षा एक हीं डेट पर होने के कारण दोनों परीक्षा बच्चे कैसे देंगें, जिसको लेकर बच्चे एवं अभिभाववक असमंजस मे है, उन्होंने मांग करतें हुए कहा की परिषद विद्यालयों मे 13 दिसंबर को होने वाली कक्षा 5 की अर्धवार्षिक परीक्षा को किसी अन्य दिन कराएं विभाग, जिससे बच्चे नवोदय परीक्षा भी दे दें, और अर्धवार्षिक वार्षिक परीक्षा भी हो जाय., इस संबंध मे उचित निर्देश जारी करें विभाग,