प्रयागराज। एसआईआर अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बुधवार को रसूलाबाद गए। गलियों में घर-घर घूमे, लोगों से जल्द फॉर्म भरने और जमा करने की अपील की। डीएम ने लोगों से कहा कि समय से फॉर्म नहीं दिया तो नौ दिसंबर को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में मतदाता का नाम नहीं हेागा।
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। एसआईआर के तहत संशोधित की जा रही मतदाता सूची में मकानों का नंबर क्रम में नहीं होने से मुश्किल खड़ी हो रही है। बीएलओ के पास मतदाता सूची में नाम खोजने पहुंच रहे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अल्लापुर क्षेत्र की मतदाता सूची में कई तरह की खामियां सामने आई हैं।
भारद्वाजपुरम वार्ड के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि अल्लापुर क्षेत्र की मतदाता सूची को गंभीरता से देखा गया तो खामियां सामने आईं। मतदाता सूची की एक भाग संख्या में एक मोहल्ले के घरों के लोगों का नाम क्रम में होना चाहिए। बीएलओ के पास उपलब्ध एक सूची में सोहबतियाबाग, जार्जटाउन, अलोपीबाग के लोगों के नाम मिल रहे हैं। पार्षद के अनुसार मूक-बाधिर विद्यालय, जगत तारन और सीएमपी डिग्री कॉलेज स्थित बूथों में कई परिवारों के नाम अलग-अलग सूची में मिले हैं। इस तरह की गड़बड़ियां कई बूथों पर दिखाई दे रही है। मतदाता सूची में लोग अपना नाम नहीं खोज पा रहे हैं। पार्षद के अनुसार मतदाता सूची में घरों का क्रम में नहीं होने, एक परिवार के सदस्यों का नाम अलग-अलग सूची में अंकित होने आदि को ठीक करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
इलाहाबाद उत्तर प्रपत्र वितरण में अव्वल
प्रयागराज। एसआईआर के तहत प्रपत्रों के वितरण में इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे हो गया है। जबकि प्रपत्रों के डिजिटाइजेश में सबसे पीछे है। इलाहाबाद उत्तर में बुधवार शाम तक 99.89 प्रतिशत प्रपत्रों का लोगों को वितरित किया गया। प्रपत्रों के डिजिटाइज करने के मामले में प्रयागराज का सबसे संवेदनशील क्षेत्र 19.68 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे है। प्रपत्र वितरण के मामले में फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र 96.14 प्रतिशत के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।
फाफामऊ, कोरांव, बारा के सात बीएलओ ने किया 100 फीसदी डिजिटाइजेशन
प्रयागराज। फाफामऊ, कोरांव और बारा के सात बीएलओ ने 100 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया। विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ के बूथ 298 शाहूजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संजू मौर्य, 117 पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर कायस्थान के बीएलओ कृष्ण कुमार और 179 प्राथमिक विद्यालय बरूईपुर रामपुर की बीएलओ शालिनी द्विवेदी ने एसआईआर के तहत 100 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा किया। संजू मौर्य कौड़हार ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। इसी प्रकार कृष्ण कुमार विकास खंड श्रृंग्वेरपुर में रोजगार सेवक और शालिनी द्विवेदी विकास खंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। 100 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइजेशन करने वाले तीनों बीएलओ को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (विस 254 फाफामऊ) हीरालाल सैनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरांव की बीएलओ आराध्या सिंह, बारा विस की सुषमा त्रिपाठी और मालती देवी ने भी 100 फीसदी प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया।

