27 November 2025

बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत

 

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव में बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे बेसिक शिक्षक की हालत बिगड़ गई।



आरोप है कि सुपरवाइजर शिक्षक को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से शिक्षक को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि हुई है। सर्वेश कुमार प्राथमिक विद्यालय परधौली में तैनात थे।


देवरिया में भी एक बीएलओ ने दम तोड़ा: देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एसआईआर ड्यूटी में लगी एक बीएलओ की मंगलवार की रात में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बीएलओ के पति का आरोप है कि एसआईआर को लेकर हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। लखनऊ ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। उधर, रुद्रपुर के एसडीएम का कहना है कि मंगलवार की रात बीएलओ की कोई वीडियो कान्फ्रेंसिंग ही नहीं हुई थी।


तीस घंटे बाद पोस्टमार्टम को भेजा: फतेहपुर के बिंदकी में एसआईआर के काम के दबाव में अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगा कर जान देने वाले लेखपाल का शव घटना के करीब 30 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।