मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे बीएलओ का मानदेय दोगुना होगा। उन्हें अभी हर माह 500 रुपये मानदेय मिलता है, जो 1000 रुपये कर दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। वहीं एसआईआर के चलते परिषदीय स्कूलों की कक्षा एक से 8 तक की 28 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी। कक्षा 8 तक की विषयवार नई समय सारणी जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को इसका निर्देश जारी कर दिया। यूपी में कुल 1.62 लाख बीएलओ मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य में लगाए गए हैं। यूपी में चार दिसंबर तक गणना प्रपत्रों को भरकर जमा कराया जाना है। बीएलओ और अन्य अधिकारियों को विशेष भत्ता भी मिलेगा। यह धनराशि दो हजार रुपये से अलग-अलग श्रेणी में और एकमुश्त दी जाएगी।

