लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने कहा है कि एसआईआर को लेकर प्रदेश के बीएलओ काफी परेशान हैं। जिलों में प्रशासन का फोकस एसआईआर का फॉर्म भरवाने और उसका डाटा अपलोड करवाने पर है। उसके लिए लगातार बीएलओ पर दबाव बनाया जा रहा है।
अब तो दबाव इतना बढ़ गया है कि कई बीएलओ नौकरी छोड़ने लगे हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने आरोप लगाया है कि चार दिसंबर तक किसी भी स्थिति में काम पूरा करने का दबाव है। जबकि वोटर फॉर्म को नहीं भर पा रहे हैं।
सबसे ज्यादा दिक्कत 2003 के एपिक आईडी (ईपीआईसी) की है। इसको तलाशने में परेशानी आ रही है।

