21 November 2025

एक से अधिक जगह से हैं मतदाता तो प्रपत्र पर लिखें डुप्लीकेट

 

प्रयागराज, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अगर किसी मतदाता का गणना प्रपत्र एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों या एक ही विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से आता है तो उसे जहां से मतदाता बने रहना है वहीं प्रपत्र भरे।



शेष जगह के प्रपत्र पर डुप्लीकेट लिखकर बीएलओ को वापस कर दे। अगर कोई दो जगह से मतदाता बना रहेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। तथ्य छिपाने पर उसे एक साल की सजा हो सकती है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गणना प्रपत्र वितरण पर ईआरओ व एआरओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं को यह समझाते भी चलें। कई जगह से बीएलओ के न पहुंचने की शिकायत मिल रही है। लापरवाही करने वाले बीएलओ को प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ऑनलाइन बैठक में कहा कि सभी को सुधार के लिए शुक्रवार को आखिरी अवसर दिया गया है। इसके बाद काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जाएगी। एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रों का वितरण चार नवंबर से शुरू हो चुका है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अधिकांश प्रपत्र वितरित हो गए हैं। फिर भी कुछ बीएलओ हैं, जिनकी प्रपत्र डिजिटलाइज करने की रिपोर्ट अब तक शून्य है। जिसके कारण काम में बहुत विलंब हो रहा है। अब जबकि महज 14 दिन शेष बचे हैं, इस काम की गति बढ़ानी होगी। डीएम ने गुरुवार को ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने अंतिम चेतावनी जारी कर कहा है कि इसके बाद सभी बीएलओ कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर अब भी सुधार नहीं हुआ तो ईआरओ सीधे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं।


बीएलओ की लापरवाही की आयोग से शिकायत

पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बीएलओ के न आने पर निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बीएलओ के न आने की शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि तमाम बूथों पर बीएलओ आए ही नहीं हैं। कुछेक जगह फोन करने पर संपर्क भी नहीं कर रहे हैं। यह मामला गंभीर है। ऐसा हुआ तो आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन होगा। लोग मतदाता बनने से वंचित रह जाएंगे। इसे लेकर तत्काल सुधार कराने की बात कही गई है।


ड्यूटी पर नहीं पहुंचे बीएलओ

इलाहाबाद दक्षिणी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम को पत्र लिखकर कहा है कि उनके कार्यालय से कार्यालय सहायक अनिल कुमार पाल, छवि श्रीवास्तव, मनीषा राय और राजेंद्र यादव की ड्यूटी लगाई थी। वो लोग अब तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उन्हें कहें कि ड्यूटी पर आएं। अगर वो तत्काल प्रभाव से अपने काम को शुरू नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्य में बाधा पहुंचने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।


● जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ, एआरओ की ऑनलाइन बैठक में दिए निर्देश


● लापरवाह बीएलओ को आज आखिरी मौका, अब की जाएगी सख्त कार्रवाई


● गणना प्रपत्र वितरण में ड्यूटी लगने के बाद न जाने वालों को किया गया चिह्नित


बुधवार को जहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया था कि लगभग 37 हजार आवेदन ऑनलाइन हो सके हैं, वहीं गुरुवार शाम तक एक लाख 21 हजार 717 प्रपत्रों के डिजिटलाइज होने की बात बताई। बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रपत्र लेकर तत्काल डिजिटलाइज करें। जिससे काम को तेजी के साथ किया जा सके।