21 November 2025

चार शिक्षकों को डेरोजियो अवॉर्ड


नई दिल्ली। भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद ने गुरुवार को स्कूल शिक्षा और मानव विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चार शिक्षकों को प्रतिष्ठित डेरोजियो अवॉर्ड 2025 के लिए चुना है। यह सम्मान पाने वालों में सेंट एंथनी स्कूल गाजियाबाद के प्रधानाचार्य शिनोज किझाक्केमुरील, गुलमोहर हाई स्कूल जमशेदपुर प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा, ऑक्सिलियम नव ज्योति स्कूल केरल प्रधानाचार्य सीना जोसेफ और टीजीटी साइंस ज्योति विद्यालय जोशीमठ उत्तराखंड की कुसुम उनियाल शामिल हैं।