CUET (UG) 2026 : कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना
कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि CUET (UG) 2026 का ऑनलाइन फॉर्म 03 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक भरा जाएगा। जो विद्यार्थी आगे चलकर BA, BSc, BCom, BBA, BCA या अन्य UG कोर्स किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं, उनके लिए CUET बहुत जरूरी परीक्षा है।
*CUET क्या है?*
CUET का पूरा नाम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके आधार पर देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज़ में ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलता है। अब अलग-अलग यूनिवर्सिटी के अलग एग्जाम नहीं होते, बल्कि एक ही परीक्षा से कई जगह मौका मिलता है।
*CUET देने के फायदे*
इस परीक्षा के माध्यम से आप देश की बड़ी और नामी यूनिवर्सिटीज में से कई में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे-
• Banaras Hindu University, Varanasi (BHU)
• University of Delhi, Delhi (DU)
• University of Allahabad, Prayagraj
• Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow (BBAU)
• Jamia Millia Islamia, Delhi (JMI)
• Aligarh Muslim University, Alogarh (AMU)
और इसके अलावा भी कई अन्य यूनिवर्सिटी इसमें शामिल हैं।
*CUET (UG) का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?*
CUET का फॉर्म पूरी तरह ऑनलाइन भरा जाएगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को क्रम से फॉलो करें—
स्टेप 1
सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
https://cuet.nta.nic.in
स्टेप 2
“New Registration” पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालें।
OTP आएगा, उसे भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। (मोबाइल और ई-मेल सही दें, आगे सारी जानकारी यहीं आएगी)
स्टेप 3
अब लॉग-इन करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें— नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि। ध्यान रखें कि नाम और जन्मतिथि 10वीं की मार्कशीट के अनुसार ही भरें।
स्टेप 4
शैक्षणिक जानकारी भरें— 10वीं और 12वीं का बोर्ड, पासिंग ईयर, रोल नंबर, विषय आदि।
स्टेप 5 (बहुत महत्वपूर्ण)
अब CUET के विषय (Subjects) चुनें—
एक भाषा (हिंदी या अंग्रेजी)
वही डोमेन विषय जो आपने 12वीं में पढ़े हैं
अगर आपके कोर्स में जरूरी हो तो जनरल टेस्ट। बिना समझे या किसी और को देखकर विषय न भरें।
स्टेप 6
अब अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स चुनें (जैसे BA, BSc, BCom, BCA आदि)।
स्टेप 7
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें— फोटो साफ और हाल की हो, सिग्नेचर साफ दिखना चाहिए।
स्टेप 8
अब ऑनलाइन फीस जमा करें (Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI से)।
स्टेप 9
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका Confirmation Page / PDF जरूर डाउनलोड करके सुरक्षित रखें। फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
नाम, जन्मतिथि, विषय मार्कशीट से मिलाकर भरें।
कोशिश करें कि वही विषय चुनें जो आपने 12वीं में पढ़े हैं। अंतिम तारीख का इंतजार न करें, समय से फॉर्म भरें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार पूरा फॉर्म ध्यान से जांच लें। कन्फ्यूजन हो तो पहले पूछें, बाद में फॉर्म भरें।
*CUET का सामान्य एग्जाम पैटर्न*
हर पेपर 60 मिनट का होता है। जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) आते हैं। सही उत्तर पर +5 अंक और गलत उत्तर पर –1 अंक मिलता है। परीक्षार्थी अधिकतम 5 पेपर चुन सकता है (कोर्स के अनुसार)।
*जनरल टेस्ट में क्या आता है?*
सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स, रीजनिंग, बेसिक गणित, डेटा इंटरप्रिटेशन
(लेकिन हर कोर्स में जनरल टेस्ट जरूरी नहीं होता)
*विभिन्न कोर्स के एग्जाम पैटर्न*
जो विद्यार्थी आगे चलकर दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (लखनऊ), जामिया मिल्लिया इस्लामिया या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसी यूनिवर्सिटीज में CUET के माध्यम से BA, BSc, BSc (कृषि), BSc नर्सिंग, BCA में प्रवेश चाहते हैं। इस संबंध में अलग-अलग कोर्स के अनुसार CUET से जुड़ी जरूरी जानकारी सरल भाषा में दी जा रही है।
*BA (आर्ट्स) के लिए CUET पैटर्न*
जो विद्यार्थी BA (इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र आदि) करना चाहते हैं, उनके लिए CUET में सामान्यतः एक भाषा (हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक) और 2 या 3 वही विषय चुनने होते हैं, जो उन्होंने कक्षा 12 में पढ़े हों। कुछ यूनिवर्सिटीज और कुछ कोर्स में जनरल टेस्ट (General Test) भी लिया जाता है। लेकिन कई ऐसे विश्वविद्यालय भी हैं, जिनमें प्रवेश के लिए जनरल टेस्ट देना अनिवार्य नहीं है।
*BSc (विज्ञान) के लिए CUET पैटर्न*
विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषय चयन पूरी तरह 12वीं में पढ़े गए विषयों पर आधारित होता है। PCM (फिजिक्स–केमिस्ट्री–मैथ्स) वाले छात्रों को CUET में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ एक भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) चुननी होती है।
PCB (फिजिक्स–केमिस्ट्री–बायोलॉजी) वाले छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ एक भाषा चुननी होती है।
*BSc (कृषि विज्ञान) के लिए CUET पैटर्न*
BSc (कृषि) के लिए सामान्यतः CUET में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स या बायोलॉजी का संयोजन लिया जाता है। हालांकि, विषयों का यह संयोजन यूनिवर्सिटी के अनुसार थोड़ा बदल सकता है, इसलिए कृषि विज्ञान के इच्छुक छात्र फॉर्म भरते समय विषय चयन बहुत ध्यान से करें।
*BSc (नर्सिंग)*
यह बात बहुत ध्यान से समझनी जरूरी है कि अधिकतर यूनिवर्सिटीज में BSc नर्सिंग का प्रवेश CUET से नहीं बल्कि NEET के माध्यम से होता है। इसलिए जो छात्र नर्सिंग करना चाहते हैं, वे केवल CUET के भरोसे न रहें और संबंधित यूनिवर्सिटी के नियम पहले जरूर जांच लें।
*BCA (कंप्यूटर एप्लीकेशन)*
BCA के लिए CUET में आमतौर पर एक भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) के साथ मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स या आईटी जैसे विषय मांगे जाते हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ और कुछ अन्य यूनिवर्सिटीज में BCA कोर्स का प्रवेश CUET स्कोर से होता है।
*तैयारी कैसे करें?*
भाषा वाले पेपर के लिए रोज थोड़ा पढ़ना और अभ्यास करना अच्छा रहता है। डोमेन विषयों (12वीं के जो विषय चुने गए हैं) की तैयारी कक्षा 12 की किताबों से ही करें, क्योंकि सवाल वहीं से पूछे जाते हैं। CUET से संबंधित किताबें भी मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर जनरल टेस्ट देना है, तो बेसिक गणित और रीजनिंग पर ध्यान दें। समय मिलने पर मॉक टेस्ट देकर अभ्यास करें, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।

