मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के पूरे होने के बाद अब नए मतदाताओं को जोड़ना बड़ी चुनौती है। सामान्य रूप से माना जाता है कि आबादी के 60 फीसदी वोटर होने चाहिए। ऐसे में 75 लाख की आबादी के क्रम में जिले में लगभग 53 से 55 लाख मतदाता होने चाहिए। एसआईआर में कुल मतदाताओं की संख्या 35 लाख 36 हजार 555 हो गई है। जो कि 50 फीसदी से भी कम है।
फिलहाल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह मार्च 2026 को होना है। इस तारीख तक जनसंख्या के आधार पर 60 फीसदी हो पाना बहुत मुश्किल है। फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वो नए वोटरों से संपर्क करें। वहीं अब बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को उप राज्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक लेकर नोटिस देने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि काम को तत्काल प्रभाव से कराएं। वहीं सभी एईआरओ को का गुरुवार शाम पांच बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिससे समय के भीतर नोटिस देकर काम को पूरा कराया जा सके।
ऐसे जांचें मतदाता सूची में नाम
एसआईआर में आलेख्य में नाम प्रकाशित हुआ है या नहीं, लोग इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि लोग वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in/ पर पॉप अप विंडो पर प्रदर्शित हो रहे लिंक ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026’ पर Click करने कर सकते हैं। जिसके बाद मुख्य पृष्ठ खुलता है। इस विन्डो में, ‘ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल एसआईआर 2026 में ईपिक से अपना नाम खोज सकते हैं। अगली स्क्रीन पर ईपिक और कैप्चा टाइप करने के बाद सर्च करेंगे तो उनका नाम मिल जाएगा। अगर आलेख्य में नाम नहीं है तो परिणाम नो फाउंड के साथ आएगा। ऐसे में वेब पोर्टल https://electoralsearch.cci.gov.in/ पर जाएं और फिर ईपिक नंबर नाम के बाक्स में अपना ईपिक नंबर टाइप कैप्चा भरकर नाम देखें। अगर नाम नहीं है तो फॉर्म छह भरें।
पूरे परिवार का कट गया नाम
प्रयागराज। एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान पूरे के पूरे परिवार का नाम ही कट गया है। अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, उनकी पत्नी शैला श्रीवास्तव व दो बेटों का वोट महिला सेवा सदन मतदान केंद्र में था। परिवार सूबेदारगंज में शिफ्ट हो गया। परिवार ने बैरहना से तो अपना नाम कटवा लिया, लेकिन सूबेदारगंज के बूथ की जानकारी ही नहीं हो सकी। अब आलेख्य में परिवार का नाम नहीं है। सभी लोग फिर से फॉर्म छह भरने की तैयारी में हैं। जिससे उनका नाम वोटर लिस्ट में फिर से आ सके। एएसडी सूची में आने वाले 11 लाख 56 हजार से अधिक वोटरों में तमाम मतदाता इस ऐसे भी हैं, जो सभी अब फॉर्म छह भरेंगे।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष ध्यान रहेगा। जो भी लोग एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उन्हें फॉर्म छह भरना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने अब साल में चार तारीखों को भी घोषित किया है। ऐसे में जो लोग आने वाले समय में इन चार तारीखों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उन्हें भी प्रारूप चार व फॉर्म छह भर देना चाहिए।
-मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी

